महिला के साथ धोके से बुलाकर युवक ने किया ज़बरन दुष्कर्म-महिला पहुँची थाने-
1 min read
महराजगंज:यूपी-मजदूर महिला के साथ गेस्ट हाउस में धोखे से बुलाकर किया गया दुष्कर्म-
महराजगंज में एक गेस्ट हाउस में एक व्यक्ति द्वारा एक महिला के साथ धोखे से बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला संज्ञान में आया है।
महिला ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है-
मामला जनपद महराजगंज के थाना सिन्दुरीया अंतर्गत एक गांव की रहने वाली महिला ने उसी गांव के एक लड़के पर धोखे से बुलाकर स्थानीय गेस्ट हाउस में बुलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाई है।महिला ने अपने शिकायती पत्र के लिखा है कि घटना दिनांक 22-09-2021 का है वह दवा कराने के लिए महराजगंज गयी हुई थी तभी राकेश गुप्ता पुत्र विशुनदेव गुप्ता ने फोन कर लोकेशन पूछा और बस स्टैंड पर मिलने की बात कहां।
बस स्टैंड पर पहुचने के बाद राकेश उसे कोतवाली के बगल में किसी दोमंजिले मकान में लेगया और कागज जमा करने की बात कहा-
और मुझे बाहर खड़ा कर अंदर गया और फिर आया तथा पीछे-पीछे ऊपर आने की बात कहकर आगे बढ़ गया।
ऊपर जाने के बाद मुझे कमरे में बैठने का संकेत किया जैसे ही मैं कमरे में जाकर बैठी राकेश ने दरवाजा बन्द कर दिया।फिर मेरा मुह जबरन शारिरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा मेरे विरोध करने पर मेरा मुँह दवाकर मेरे साथ बालात्कार किया।
पीड़िता महिला ने बताया कि वह निहायत गरीब,बेबस,लाचार महिला है उसका पति उसे छोड़ दूसरी बीबी के साथ कहीं और रहता है।वह मजदूरी कर अपना एवं अपने बच्चों का लालन-पालन-करती है.उसके साथ धोखा हुआ है क्या गरीब होने का यही शिला है,उसके गरीबी का लोग फायदा उठाएंगे।यदि वह मजदूरी नही करेगी तो उसका गुजर बसर कैसे चलेगा।
इस संबंध में में रफ़्तार इंडिया न्यूज़-संवाददाता से मौके पर मौजूद थाने के एसआई से पूछे जाने पर बताया कि मामला संज्ञान में है मामले की जांच कर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-यूपी-