डॉ. संजय निषाद को एमएलसी मनोनीत किये जाने के बाद मुख्यमंत्री आवास पर योगी जी से औपचारिक मुलाकात-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्यूरों-रिपोर्ट-रफ़्तार इंडिया न्यूज़-चैनल गोरखपुर-
आज 27 सितंबर दिन सोमवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ संजय कुमार निषाद,माननीय सांसद संतकबीरनगर प्रवीण निषाद एवं प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र मणि निषाद ने डॉ संजय निषाद जी को एमएलसी मनोनीत किये जाने के बाद मुख्यमंत्री आवास पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात की।
माननीय मुख्यमंत्री से सकारात्मक बातचीत हुई उन्होंने फूलनदेवी के षडयंत्रकारी और उनके संपति को लूटने वालों के खिलाफ शिकायत पत्र मांगा है।
जिसके आधार पर कार्यवाही को आगे बढ़ाया जा सके साथ ही उन्होंने निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगे राजनैतिक मुकदमें को वापस लेने का आश्वासन दिया है।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा ही मछुआ आरक्षण पर भी तेजी से कार्य हो रहा है आरक्षण के मुद्दे पर ढेर सारी विसंगतिया थी,सभी विसंगितयों को दूर की जा चुका है, बहुत जल्द ही सार्वजनिक होगा,CM योगी आदित्यनाथ जी ने बताया माननीय मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह जी को आरक्षण के मुद्दे को हल करने के लिए सौपा गया है।
साथ ही CM योगी आदित्यनाथ जी ने डॉ निषाद को एमएलसी मनोनीत किये जाने की बधाई दी
CM योगी आदित्यनाथ जी ने बताया कि श्रंगवेरपुर धाम को विकसित,पर्यटक स्थल घोषित करने,एवं भगवान श्रीराम और निषाद राज जी की गले लगते हुए मूर्ति को लगाया जाएगा, जिसके लिए बजट की घोषणा भी की जा चुकी है
रफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर