ग्राम पंचायत मिठौरा जंगल में करोना का टीकाकरण कैंप का हुआ आयोजन-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-यूपी-
ग्राम पंचायत मिठौरा जंगल में आज करोना का लगा टिका लोगो ने शकुसलता से लगवाया वेक्सिन।
पंचायत मिठौरा जंगल में आज दिनांक 28/09/2021को प्राथमिक विद्यालय व मिडिल स्कूल में टीकाकार कैंप का आयोजन किया गया-जिसमे टिका लगवाने के लिया मिठौरा जंगल व अन्य कई ग्राम पंचायत से लोगो की लगी कतारें लगाकर कोरोना टिका लगवाया-
ग्राम पंचायत मिठौरा जंगल के प्रधान पति संभू यादव ने टीकारण के दौरान भीड़ को देखते हुए लगी कतारों को दो भागो मे बाटकर महिला व पुरुष को अलग-2 करवा दिया-जिससे शाम 4 बजे तक कुल महिला व पुरुष को मिलाकर 354+366=720 टिका लगा। जिसमे तकरीबन 250 लोग लाइन में लगे रहे बाद में उन्हें यह जानकारी मिला की वैक्सीन खत्म हो गया-
जिससे कई घंटे लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे ग्रामीणों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा-वही प्रधान पति ने टिका लगाने आए स्वास्थकर्मीयो से इस वैक्सीन कम होने के कारणों को जानना चाहा तो
स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा की आप ब्लॉक के सीनियर डॉ.से इसके बारे में पूछें तो बेहतर रहेगा-
और अधूरे वैक्सीन की जानकारी हमारे ब्लॉक के सीनियर डॉक्टर से अधूरे ग्रामीणों को लगने की जानकारी दें-
और अपने ग्राम पंचायत मिठौरा जंगल में अभी पूरा टिका नही लग पाया है और फिर एक बार कैंप लगाया जाए।
रफ्तार इंडिया न्यूज़ महराजगंज से जितेन्द्र राजभर की रिपोट