यातायात पुलिस और एआरटीओ ने चलाया सघन चेकिंग अभियान-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्यूरोंरिपोर्ट-गोरखपुर-
यातायात पुलिस और एआरटीओ ने चलाया सघन चेकिंग अभियान-
यातायात नियमों का उलंघन और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ की गई कार्यवाही-रामसेवक गौतम-
गोरखपुर।छोटी सी लापरवाही हमको कितने बड़े खतरे में डाल सकती है इसका हम सभी को शायद अंदाजा भी नही है यातायात पुलिस के बार बार अनुरोध करने के बावजूद भी हम यातायात नियमों का पालन नही करते है जिसकी वजह से आये दिन हम किसी न किसी दुर्घटना का शिकार होते रहते है यातायात पुलिस हमसे किस बात का बार बार अनुरोध करती है यातायात पुलिस हमसे यही तो कहती है शराब पीकर वाहनों की मत चलाये हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाये यातायात नियमों का पालन करे सुरक्षित घर वापस जाए लेकिन हम है कि बार बार लापरवाही करने से बाज नही आते है फिर एक बार यातायात पुलिस और एआरटीओ के संयुक्त अभियान में वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया एसपी ट्रैफिक रामसेवक गौतम के निर्देश पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर अख्तियार अहमद अंसारी और एआरटीओ एसपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में देवरिया बाईपास खोराबार पर सघन वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें दो पहिया चार पहिया वाहनों से चलने वालों को रोका गया बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के चालान काटे गए बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चालकों पर भी चालान की कार्यवाही की गई शराब पीकर नशे की हालत में वाहन चालकों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही करते हुए चालान काटे गए। तीन सवारियां बैठकर यातायात नियमों का उलंघन करने वालो के खिलाफ भी अभियान चलाया गया ऐसे लोगो के खिलाफ मोटर व्हीकल अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। एक बात और खास लगी यातायात पुलिस की जितने भी लोग सड़कों पर यातायात नियमों का उलंघन करते हुए पाए गए चालान की कार्यवाही के साथ साथ सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया उनको बताया गया कि आपकी एक लापरवाही से आपका जीवन बर्बाद हो सकता है इस लिए हेलमेट पहन कर ही दो पहिया वाहनों को चलाये। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक यातायात रामसेवक गौतम का कहना था कि आज अभियान चला कर दर्जनों वाहनों के चालान कटे गए है साथ ही लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है मेरी आमजनमानस से यही अपील है कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए ही वाहनों को चलाये अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-