महराजगंज परतावल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका रह चूंकि शिक्षिका की पुलिस की तलाश तेज़-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज यूपी-
ब्यूरों रिपोर्ट-रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-यूपी-
महराजगंज के परतावल स्थित बनकटिया प्राथमिक विद्यालय कि प्रधानाध्यापिका रह चुकी प्रीति द्विवेदी की पुलिस इनाम घोषित कर खोज में जुटी-
मामला-महराजगंज यूपी-नियुक्ति में फर्जीवाड़े के मामले में बर्खास्त प्रधानाध्यापिका बनकटिया की प्राथमिक विद्यालय इंचार्ज प्रीति द्विवेदी पर केस दर्ज होने के बाद 2 साल बीत गए महराजगंज एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए स्यामदेउर वा थाना के विवेचक ध्यान सिंह चौहान को प्रीति द्विवेदी के फोटो के साथ जगह-जगह नोटिस चस्पा करवा रहे है-नोटिस में प्रीति द्विवेदी का पता एवं पुलिस वालों को प्रीति द्विवेदी के पता बताने वाले को इनाम भी दिया जाएगा,
पता बताने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा बर्खास्त शिक्षिका प्रीति द्विवेदी गोंडा जनपद से महराजगंज सन~2016 में स्थान्तरण कराकर आई थी.वर्ष 2011 में उसकी पोस्टिंग गोंडा में सहायक अध्यापिका के पद पर हुई थी.वर्ष 2018 में गोरखपुर की रहने वाली असली प्रीति द्विवेदी ने महराजगंज बीएसए को शपथ पत्र के साथ शिकायत की उनकी पैन कार्ड से बेसिक शिक्षा विभाग से सैलरी का भुगतान किया जा रहा है जिसकी वह महराजगंज शिक्षा विभाग में नहीं रहती आईटीआर दाखिल करने के बाद मामला सामने आया था इस मामले में जांच शुरू हुई जांच शुरू होने के बाद प्रीति द्विवेदी मेडिकल अवकाश पर चली गई.तब से लेकर आज तक वह वापस नहीं लौटी असली प्रीति द्विवेदी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्रीति द्विवेदी के नाम वह पत्ते से शैक्षिक दस्तावेजों पर दूसरी महिला को खड़ा कर बैक डेट में ज्वाइन करा लिया.7 साल तक फर्जी प्रीति द्विवेदी बेसिक शिक्षा अधिकारी से तनख्वाह लेती रही.बीएससी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी परतावल द्वारा आनन-फानन में स्यामदेउर वा थाना में केस दर्ज कराया है.थाना प्रभारी के निरीक्षक सुनील कुमार राय ने बताया कि फर्जी शिक्षिका प्रीति द्विवेदी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.वह गोरखपुर के आसपास रहने वाली है और फर्जी शिक्षिका का फोटो सार्वजनिक जगह पर चस्पा भी करवा दिया गया है जहांलोगों की आवागमन ज्यादा से ज्यादा रहती है और जहां बड़ी संख्या में शिक्षकों का सैलरी अकाउंट है गोरखपुर में भी जगह-जगह फर्जी शिक्षिका फोटोयुक्त नोटिस चस्पा कर दिया जाएगा.जिससे पुलिस एवं शिक्षा विभाग को फर्जी शिक्षकों के बारे में कुछ ना कुछ सुराग तो जरूर मिलेगा
इस पूरे मामले में बीएसए महराजगंज से दूरभाष के माध्यम से रफ़्तार इंडिया न्यूज़ संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पूरे मामले में फर्जी शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस द्वारा प्रीति द्विवेदी की तलाश की जा रही है और पता बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.
पता मिलते ही क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-