महराजगंज-पनियरा ग्राम पंचायत चंदन चाफी में मंगलवार को करोना कैम्प लगाकर किया गया टीकारण–
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
ग्राम पंचायत चंदन चाफी में मंगलवार को करोना का लगा टिका,लोगो ने कड़ी धूप में खड़े होकर बारी-बारी से वैक्सीन लगवाया-
महराजगंज के पनियरा क्षेत्र के ग्राम चंदनचाफी में कल दिनांक 28.9.2021को प्राथमिक विद्यालय में कैंप लगाया गया जिसमे टिका लगवाने के लिया चंदनचाफी व अन्य कई ग्राम पंचायत से लोगो की लगी कतार.भीड को देखते हुए नव निर्वाचित ग्राम प्रधान सूर्यभान सहानी ने लोगो से अपील की वैक्सीन सभी लोगो को लगेगा आप लोग
बस शांति बनाकर लाइन बनाकर टिका लगवाए-
स्वास्थ्य को शांत पूर्वक टिका लगाने दे और जो लोग बच जाएंगे उनके लिए हम पूरा कोशिश करेंगे की फिर हमारे यहां फिर कैंप लगाया जा सके। तक़रीबन शाम 5 बजे तक कुल 410 लोगो को टिका लगाया गया-
रफ्तार इंडिया न्यूज़ चैनल-महराजगंज से जितेन्द्र राजभर की रिपोट