रामरतन पीजी.कॉलेज में हुआ जिला स्तरीय छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन-
1 min readजिला स्तरीय छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज
रिपोर्ट-संजय गुप्ता-पनियरा-महराजगंज-
आज दिनांक 2 अक्टूबर दिन शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के शुभ अवसर पनियरा क्षेत्र में स्थित राम रतन पी0जी0 कॉलेज रामपुर,मंसूरगंज-महाराजगंज में जिला स्तरीय छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री वेद प्रकाश शुक्ल (ब्लाक प्रमुख-पनियरा)एवं विशिष्ट अतिथि श्री रत्नेश कुमार सिंह (अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी)तथा श्री प्रवीण कुमार मिश्र (अल्पसंख्यक वर्ग कल्याण अधिकारी)रहे उपरोक्त समारोह में अन्य पिछड़ा वर्ग,अनुसूचित जाति,अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के क्रमशः 41,09,03एवं 01छात्र-छात्राओं समेत कुल 54 लाभान्वित छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाण-पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया.
महाविद्यालय के प्रबन्धक रामचंद्र यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि,विशिष्ट अतिथि व छात्र-छात्राओं का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ नागेश्वर सिंह उपस्थित समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा किये-
इस अवसर पर डॉ दिनेश कुमार,मनोज वर्मा,आशुतोष त्रिपाठी,सुनील वर्मा,श्री राजेश यादव,गणेश यादव,डॉ कमलेश कुमार,शत्रुघन यादव,प्रदीप तिवारी,कन्हैया साहनी,भवानी शंकर पाण्डेय,विश्वजीत सिंह भूपेंद्र कुमार यादव अखिल यादव,रामसिंह आदि लोग उपस्थित रहे.
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-