ध्रुव नारायण पब्लिक स्कूल धनखरी पनियरा की छात्रा हर्षिता प्रजापति व श्वेता प्रजापति ताइक्वांडो टूर्नामेंट के लिए गुजरात हुई रवाना-
1 min read रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-संजय गुप्ता-महराजगंज-
ध्रुव नारायण पब्लिक स्कूल की छात्रा हर्षिता व श्वेता नेशनल ताइक्वांडो टूर्नामेंट के लिए गुजरात हुई रवाना-
दिनांक 9और 10अक्टूबर को दादर और नगर हवेली गुजरात में होने वाले नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए ध्रुव नारायण पब्लिक स्कूल धनखरी पनियरा की छात्रा हर्षिता प्रजापति व श्वेता प्रजापति हुईं रवाना।
इस प्रतियोगिता में यह दोनों छात्राएं अपने जिले का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर करेंगी इससे पहले श्वेता प्रजापति ने लखनऊ में आयोजित स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया था तथा देवरिया में आयोजित मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया था।
इसी क्रम में हर्षिता ने भी जिले स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
विद्यालय की उप प्रधानाचार्या प्रिया त्रिपाठी ने दोनों छात्राओं को माला पहनाकर विदा किया और जीत की अग्रिम बधाई दी।
R.India News-
विद्यालय के गेम्स टीचर दुर्गेश पटवा ने कहा कि दोनों छात्राएं खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी निपुण है।
स्कूल कोऑर्डिनेटर बलराम पटेल ने कहा कि लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और अपना गौरव बड़ा रही हैं। पूरा विद्यालय परिवार दोनों छात्राओं के जीत की कामना करता है।
विद्यालय के निदेशक जीवेश मिश्रा ने दोनों छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभा की कमी नहीं है बस जरुरत है तो उन्हें सही मार्गदर्शन देने की। उन्होंने बताया कि जब भी बच्चों को जिला या प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर मिला है तो बच्चों ने जीतकर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षक गण वंदना यादव,प्रतिभा त्रिपाठी,प्रेमलता शुक्ला,सुशील पटेल,प्रेमलता गॉड,बलराम सिंह,वीरेंद्र यादव,आदि ने शुभकामनाएँ दिया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-