करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत-परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल-
1 min read
करंट लगने से हुई कमता निवासी राजनाथ की मृत्यु-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-पनियरा-महराजगंज-
यूपी के महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा कामता बुजुर्ग निवासी राजनाथ पुत्र जोखन लगाभक पाच साल से लक्ष्मीपुर देउरवा में बिल्डिंग की दुकान चलाते थे जिससे उनके परिवार की पालन पोषण होता था। संजोग आज यह रहा कि राजनाथ पुत्र जोखन ने दोपहर करीब बारह बजे जनरेटर चालू करके काम करने जा रहे
थे की अचानक उनको करंट लग गया आस पास के लोगो ने दौड कर जनरेटर बंद
किया और उनको वहा से थोडा दूर की इसी बिच पता चला की रामनाथ की मृत्यु हो गई ।
*रफ्तार इंडिया न्यूज़ महराजगंज से जितेन्द्र राजभर की रीपोट।*