महराजगंज-ओपेन नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में हर्षिता प्रजापति और श्वेता प्रजापति सहित जिले के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण पदक और 2 रजत पदक किया अपने नाम-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-यूपी-
रिपोर्ट-जर्न.गुरुचरण प्रजापति-महराजगंज-यूपी
ओपेन नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप मे जिले के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण पदक और 2 रजत पदक जीत कर बढ़ाया जिले का मान-।
दादर नगर हवेली मे दिनांक 8 से 10 अक्टूबर तक आयोजित ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप मे जिले के दस खिलाड़ियों ने उत्तर-प्रदेश कि टीम से प्रतिभाग किया और शानदार प्रदर्शन कर सात पदकों से जिले को गौरवान्वित किया।
जिला सचिव अभिषेक कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता-आयुष प्रजापति,मिथलेश विश्वकर्मा,शिवेन्द्र चक्रवर्ती,विशेष विश्वकर्मा एवं हर्षिता प्रजापति रहे और श्वेता प्रजापति,रिद्धि चौहान ने रजत पदक जीता और साथ ही अनुज कुमार प्रजापति,राजदीप बबलू,वअनुज कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम कोच राम नरायण के नेतृत्व में जनपद के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
महराजगंज डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदेन्दु पान्डेय ने बताया कि यह सभी खिलाड़ी पनियरा के प्रशिक्षण केन्द्र के हैं और इनका यह उत्कृष्ट प्रदर्शन है जिसके लिए इनको सम्मानित किया जायेगा इन खिलाड़ियों ने जनपद का मान बढ़ाया है हम सभी को गौरान्वित किया है।
उप जिला क्रीड़ा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और साथ ही सभी प्रशिक्षकों राम नारायण,रिजवान अहमद फैजी,रियाजअली,महेश राजभर, संजय सैनी,दिनेश गुप्ता,प्रदीप राज,राहुल राय,आकाश चौधरी ने बधाई दी।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-यूपी-