ध्रुव नारायण पब्लिक स्कूल पनियरा के बच्चों ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप गुजरात में लहराया परचम
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-चैनल-महराजगंज-यूपी-
ब्यूरों-रिपोर्ट-
ध्रुव नारायण पब्लिक स्कूल पनियरा के बच्चों ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप गुजरात में लहराया परचम, जिलाधिकारी डा.उज्जवल कुमार ने किया सम्मानित-
गुजरात के दादर और नगर हवेली मे दिनांक 9 व 10 अक्टूबर तक आयोजित ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप मे ध्रुव नारायण पब्लिक स्कूल के चार खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश की टीम से प्रतिभाग किया और शानदार प्रदर्शन कर तीन स्वर्ण व एक रजत पदक जीतकर प्रदेश व जिले को गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने हर्षिता,आयुष,शिवेंद्र और श्वेता को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इन छोटे छोटे बच्चों ने ज़िले का मान राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है जिससे हम सभी गौरवान्वित हैं।
विद्यालय के निदेशक जीवेश मिश्रा ने कहा कि जब जब बच्चों को प्रदेश या राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का मौका मिला है तब तक जीतकर विद्यालय के बच्चों ने साबित किया है कि दृढ़ संकल्प और सच्ची लगन से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है।उन्होंने बताया की वो दिन दूर नहीं जब इस विद्यालय के बच्चे भारत का प्रतिनिधित्व एशियन व ओलंपिक गेम्स में करेंगे,लेकिन इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों को एक कड़ी साधना से गुज़रना होगा। उन्होंने इन खिलाड़ियों के कोच आर्यन चक्रवर्ती को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह सब उनके अथक परिश्रम और सफल मार्ग दर्शन के वजह से संभव हो पाया है।
महराजगंज डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अभिषेक विश्वकर्मा ने सभी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर ढेर सारी बधाइयाँ दी-
इस अवसर पर ए डी एम श्री पंकज कुमार वर्मा,एसडीएम अवनीश कुमार,जिला सचिव अभिषेक विश्वकर्मा,विद्यालय के सह-निदेशक आशुतोष मिश्रा,स्कूल कोआर्डिनेटर बलराम पटेल,दुर्गेश पटवा,बलराम सिंह,वीरेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-