क्राइम कथाः गर्लफ्रेंड की खुदकुशी बर्दाश्त नहीं कर पाया कल्लू, इसलिए मोहित का कर दिया मर्डर
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़ ब्यूरो
फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मोहित तिवारी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार प्रेमिका के सुसाइड से नाराज प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मोहित तिवारी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या की थी. पुलिस ने इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी कल्लू पासवान और उसके साथी अनिल यादव को गिरफ्तार कर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपने गुनाह कबूल किया है.
मुख्य हत्यारोपी कल्लू ने पुलिस को बताया कि वह गांव की एक युवती से प्रेम करता था और भागकर उससे शादी करना चाहता था. तभी युवती मोहित के संपर्क में आ गई और मोहित ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. जिसके बाद युवती ने मुझसे दूरी बना ली. जब युवती को लेकर मेरी मोहित से दुश्मनी हो गई तो यह बात गांव में चर्चा का विषय बन गई. इसी लोकलाज के भय से युवती ने खुदकुशी कर ली.
कल्लू ने बताया कि मैंने मोहित के दोस्त अनिल यादव को बुलाकर बदले की भावना में मोहित की हत्या की साजिश रची और गांव के बाहर शराब पिलाने के बहाने मोहित को बुलाकर कुल्हाड़ी से गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्यारोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व मृतक मोहित तिवारी का मोबाइल भी बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ लिखापढ़ी कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. घटना किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गांव की है.
आगे पढ़ें