राष्ट्रीय एकता मंच का महराजगंज में बैठक सकुशल संपन्न-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-यूपी-
ब्युरो रिपोर्ट-महराजगंज-
आज दिनांक 07/11/2021 दिन रविवार को डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच महराजगंज की बैठक श्याम पैलेस महराजगंज में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता श्री रामसिकिल ने किया सभा में मुख्य अतिथि बृजराज प्रसाद,राकेश चंद राना,रामदरश,अरुण पासी, हीरामन पासी,तथा जिला संयोजक महराजगंज आखिलेश व जिला अध्यक्ष मदन गोपाल के उपस्थिति में महाराजगंज जिला कार्यकारिणी विस्तार के लिए बैठक किया गया जिसमें आज के सामाजिक, राजनैतिक,शैक्षणिक परिवेश पर भी चर्चा किया गया जिसमें मुख्य रुप से अरविन्द सरोज,राधेश्याम,धर्मेन्द्र,दयानाथ,बैजनाथ,हिरा पासवान,अरुण पासवान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।