पनियरा के मिठौरा में खाद लेने के लिए लगी किसानों की लंबी कतार
1 min readमहराजगंज जिले के पनियरा ब्लाक अंतर्गत साधन सहकारी समिति मिठौरा पर आज सुबह से ही खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतार लगी है।
आपको बता दें कि एक तरफ जहां कृषि कानून को लेकर पिछले कई महीनों से किसानों का आंदोलन चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
इस मध्य बुवाई के सीजन में खाद न मिलने की वजह से सूबे के अन्नदाता काफी परेशान हैं और हालात यह है कि कई कई दिनों तक लाइन में लगने के बाद भी किसानों को जरूरत के मुताबिक खाद मुहैया नहीं हो पा रही है ।
जितेन्द्र राजभर