पुलिस झंडा दिवस का आयोजन,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड में पुलिस झंडा ध्वजारोहण कर दिया सलामी-
1 min readएसएसपी ने पुलिस झंडा को दी सलामी
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्यूरों रिपोर्ट गोरखपुर-
गोरखपुर।पुलिस झंडा दिवस का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड में पुलिस झंडा ध्वजारोहण कर सलामी दिया ।
पुलिस लाइन में एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने पुलिस झंडा का ध्वजारोहण कर डीजीपी का संदेश पढ़कर पुलिसकर्मियों को 4 जनवरी सुनाया। इसके साथ ही पुलिस ध्वज का स्टीकर उपस्थित अधिकारियों,कर्मचारियों की वर्दी की बाईं जेब के ऊपर लगाया गया। एसएसपी ने बताया कि 23 नवंबर 1952 को पुलिस लाइन लखनऊ के परेड ग्राउंड में वार्षिक परेड के अवसर पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री ने देश के पुलिस बलों में उत्तर प्रदेश पुलिस को सर्वप्रथम झंडा पुलिस व पीएसी ध्वज प्रदान किया था। ध्वज का आकार चार फिट लंबा व तीन फिट चौड़ा है। यह दो रंगों का है, जिसमें ऊपर लाल रंग और नीचे की ओर नीला रंग है। मध्य में यूपी पुलिस का प्रतीक चिह्न है। 20 नवम्बर 21 को उत्तर प्रदेश पुलिस को देश के समस्त डीजीपी व आईजीपी पुलिस सम्मेलन का आयोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ यह गौरव की बात है जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री व देश के गृह मंत्री मौजूद रहे। एसएसपी ने समस्त पुलिस अधिकारियों और जवानों से कहा कि पुलिस के झंडा की आन बान शान आप सभी को करनी है अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए इस की आन बान शान की रक्षा करें ध्वजारोहण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ महेंद्र पाल सिंह सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी बांसगांव राहुल भाटी क्षेत्राधिकारी खजनी अनिल कुमार सिंह आर आई गोरखनाथ सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे। इसके साथ ही पुलिस ऑफिस व जनपद के समस्त थानों पर पुलिस झंडा फहराया गया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-