पीएम रैली में आने वाले वाहनों के पार्किंग स्थल का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण–
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्यूरों-रिपोर्ट-गोरखपुर-यूपी-
पीएम रैली में आने वाले वाहनों के पार्किंग स्थल का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण-
संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश-
गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फटलाइजर यूआरएल उद्घाटन कार्यक्रम से पहले जिला प्रशासन अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है जिसके लिए जिलाधिकारी विजय किरन आनंद हर स्थानों पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं जिससे सीएम के आगमन से पहले सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोरखपुर आगमन को लेकर जिला प्रशासन जिलाधिकारी विजय किरन आनंद पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि पार्किंग व आवागमन सुचारू रूप से संचालित संचालित हो सके आने वाली किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो उसका संबंधित अधिकारीगण पूरा ध्यान रखें जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर रैली में आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए उनके वाहनों को व्यवस्थित स्थानों पर सुव्यवस्थित रखवाया जाए जिससे उसे रैली समाप्त होने के बाद किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाए और वह समय से अपने गंतव्य तक पहुंच सके
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट गोरखपुर का खाद कारखाना खेतों की हरियाली और रोजगार के क्षेत्र में खुशहाली लाने को पूरी तरह तैयार हो चुका। इस खाद कारखाने से प्रतिवर्ष 12.7 लाख मीट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन होगा। इतने बड़े पैमाने पर खाद उत्पादन से देश के सकल खाद आयात में भारी कमी आएगी तो आत्मनिर्भरता का दम भी दिखेगा। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-