संविधान के प्रेरणा श्रोत डॉ.भीमराव अंबेडकर की65वी श्रद्धांजलि अर्पित की गई-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़/पनियरा-महराजगंज-
महराजगंज पनियरा,मुजुरी अम्बेडकर पार्क में 6 दिसंबर 2021 को मुजुरी पार्क में संविधान प्रणेता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 65 वी महापरिनिर्वाण के अवसर पर पुष्प-माला अर्पित कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया-
जिसमें दूरदराज एवं क्षेत्र के युवाओं ने चढ़-बढ़ कर हिस्सेदारी लिया इस श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मुजुरी स्थिति अम्बेडकर पार्क में फ़ूल माला चढ़ाकर लोगों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रोहित गौतम व भीम आर्मी जिला जिलाध्यक्ष सूरज नायक सहित जिले के तमाम कार्यकर्ता लोग उपस्थिति रहे-
कार्यक्रम के मुख्य भूमिका निभाते हुए अवधनारायण,रघुनाथ,शिवशंकर,रूदल एवं भीम आर्मी के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप राज,धर्मदेव,सुनील,राजकुमार,चन्द्रशेखर पहलवान,महेंद्र,ग्राम प्रधान मनोज आदि कार्यकता मौजूद रहें-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-