NH 328 में घटिया मैटेरियल से सड़क निर्माण कार्यों को लेकर सड़क मंत्रालय को भाकियू.ने सौपा ज्ञापन-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-यूपी-
एनएच 328 बीएम सिटी मार्ग कैम्पियरगंज मुजुरी पनियरा परतावल के सड़क निर्माण में घटिया मटेरियल के प्रयोग करने पर मानक विहिन सड़क बनाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन जिला महासचिव राम अशीष द्वारा माननीय सांसद महराजगंज,वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को अवगत कराते हुए सम्बंधित निर्माण कम्पनी एवं कान्ट्रेक्ट ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है और अपने पत्र में लिखा है कि आनन-फानन में ठिकेदार द्वारा सड़क को फाइनल दिखाया जा रहा है जबकि अभी ज्यादा काम अधूरा पड़ा है सरकारी धनों का दुरूपयोग किया जा रहा था और सड़क की हालत बिगड़ी हुई है जबतक सही ढ़ंग से बना न दिए जाते हैं जब तक सरकार द्वारा सरकारी पैसे भुगतना पर रोक लगाई जाए और समस्त प्रकरण पर उच्च स्तरीय जांच करवाई जाय ।जबकि सरकार का नारा था,सरकार का संकल्प। सड़कों का होगा कायाकल्प,लेकिन ठेकेदारों द्वारा सरकार के मन्सो पानी फिरता नजर आया है-
*रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-यूपी-