भाकियू.ने खोला मोर्चा-बीएम.सिटी मार्ग एनएच 328 के निर्माण में पेटी ठीकेदारों द्वारा-बड़े पैमानें पर धांधली का लगाया आरोप-
1 min readइफ्तार इंडिया न्यूज चैनल;महराजगंज यूपी-
ब्यूरों-गनेश कुमार वरिष्ठ अधिवक्ता पत्रकार-
महराजगंज-
भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव राम अशीष द्वारा महराजगंज जिले में कैमिपियरगज मुजुरी पनियरा परतावल बीएम सिटी मार्ग 328 के घोर अनियमितता के साथ निर्माण कार्य कराएं जाने एवं रोड़ निर्माण कम्पनी के ठेकेदार के मनमानी तरीके से काम करने मानकों की अनदेखी आदि को लेकर भाकियू द्वारा शिकायतीपत्र माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार,सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय,मुख्यमंत्री उप्र सरकार,मुख्य सचिव राज्य मार्ग,कार्य अधीक्षक राज्य मार्ग एनएच गोरखपुर आदि जगहों पर भेजकर कार्यवाही करने की मांग की गई है ।अपने पत्र में लिखा है कि ठिकेदार द्वारा कैम्पियरगंज मुजुरी पनियरा। परतावल बीएमसिटी मार्ग एनएच 328 के निर्माण करने वाली कंपनी ठिकेदार द्वारा मानकों की अनदेखी कर निर्माण कार्य किया जा रहा है और बीच-बीच में पुराने जमाने के पुलियों को सिर्फ पंखनी बढ़ा दी गई है और बीच-बीच में जरजर हालत में है तथा सड़क की गिट्टीया उखड़ जा रही है,तथा ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से कुछ जगहों पर पोकलेन मशीन से कास्तकारीभूमी पट्टे शुदाभूमी सरकारी भूमि से मिट्टी निकाल कर अन्यत्र ले जाया गया है=
रफ़्तार इंडिया न्यूज चैनल: महराजगंज/यूपी/