राष्ट्रीय स्तर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने किया सम्मानित-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-
ब्यूरों समाचार गोरखपुर-
राष्ट्रीय स्तर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने किया सम्मानित-
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा के निर्देशन में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा राष्ट्रीय स्तर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की क्रेटा और घटना में प्रयुक्त क्विड गाड़ी व 2.8 किग्रा0 नाजायज चरस बरामद किया था आज पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने गिरफ्तार करने वाली टीम को सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई किया। सम्मानित होने वालो में प्रमुख रूप से
प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट नि सुनील कुमार सिंह थाना कैण्ट व0उ0नि0 मनीष कुमार यादव थाना कैण्ट उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव थाना कैण्ट उ0नि0 अभिनव मिश्रा थाना कैण्ट हे0का0 मोहसिन खान थाना कैण्ट हे0का0 अमित सिंह थाना कैण्ट हे0का0 धीरज सिंह थाना कैन्ट
का0 राहुल कुमार शाह थाना कैण्ट का0 नमित मिश्रा सर्विलांस सेल जनपद गोरखपुर राष्ट्रीय स्तर के वाहन चोरो संक्षिप्त रूप रेखा गोरखपुर की कैन्ट पुलिस ने राष्ट्रीय स्तर के हाई प्रोफाइल वाहन चोरों के गैंग का खुलासा किया था दिलचस्प बात यह थी कि लग्जरी कार चुराने वाला शातिर वाहन चोर गैंग असम ले जाकर कार बेच दिया करता था जहां से तस्करी के जरिये लग्जरी कार को म्यांमार और भूटान भी पहुंचाया जाता था पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड समेत दो शातिर कार चोरों को गिरफ्तार किया था जबकि एक बदमाश फरार हुआ है बदमाशों के पास से एक चोरी की लग्जरी कार और अवैध चरस की बरामदगी की गई थी साथ ही कार चुराने के दौरान जिस कार का इस्तेमाल बदमाशों द्वारा किया जाता था उसकी भी बरामदगी पुलिस ने की है थी दोनों कार चोरों की पहचान असम के रहने वाले खल्लीलुरहमान खान और बिहार के रहने वाले शेख मुबारक के तौर पर हुई थी जबकि असम का ही रहने वाला इनका साथी राम प्रताप सिंह मौके से भागने में सफल रहा।
पुलिस की गिरफ्त में आए कार चोर रहमान ने पूछताछ में बताया कि वह असम में एक गैरेज मे काम करता था वहीं पर शेख मुबारक जो कि दर्जी का काम करता था उन दोनों में दोस्ती हुई थी इस बीच साल 2019 में रहमान असम में बोलेरो कार चोरी करने के आरोप जेल गया था, जहां पर जेल में राम प्रताप सिंह से मुलाकात हुई.जेल से छुटने पर राम प्रताप सिंह व खलीलूल रहमान तथा शेख मुबारक ने पैसा कमाने की चाहत में गलत रास्ता अपनाया लिया इस दौरान लग्जरी कार चोरी करने के धंधे में जुड़ गए और यूपी बिहार एमपी और दिल्ली से लग्जरी कार चुराकर उसे असम-नागालैंड लाकर बेचने के धंधे में लिप्त हो गए थे जिसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इंदु प्रभा सिंह क्षेत्राधिकारी कैंट श्याम देव भी रहे मौजूद।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-गोरखपुर-