एबीवीपी के छात्रों द्वारा डीडीयू गेट पर तमिलनाडु के तंजावुर में हुए मतांतरण मामले में प्रशासन द्वारा कार्यवाही न किये जाने के विरोध में किया प्रदर्शन-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्यूरों समाचार गोरखपुर-
एबीवीपी ने तमिलनाडु के तंजावुर में हुए मिशनरी शिक्षण संस्थान में मतांतरण मामले में प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही न किये जाने के विरोध में किया प्रदर्शन-
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा तमिलनाडु के तंजावुर में मिशनरी शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्रा पर मतपरिवर्तन करने हेतू दबाव बनाने तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या करने के लिए उकसाने में मिशनरी विद्यालय प्रशासन के खिलाफ उचित कार्यवाही न किये जाने के विरोध में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्विद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया गया।
इसके संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए एबीवीपी गोरक्ष प्रांत संगठन मंत्री आनंद गौरव ने बताया कि कुछ दिन पहले तमिलनाडु के तंजावुर में सैक्रेड हार्ट नामक मिशनरी शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत 12वीं की छात्रा लावण्या पर विद्यालय प्रशासन द्वारा मतपरिवर्तन करने हेतु दबाव बनाया जाने लगा व उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया गया था जिसके विरोध में विद्यार्थी परिषद ने गोरखपुर जिलाधिकारी के माध्यम से तमिलनाडु के राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा था परन्तु तमिलनाडु के सरकार की उदासीनता व ईसाई मिशनरी को इस कुकृत्य से बचाने तथा इस मामले को दबाने के लिए किये जा प्रयास के विरुद्ध आज एबीवीपी गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद सरकार से यह मांग करती है कि मतपरिवर्तन के विरुद्ध कड़ा कानून बनाकर दोषियों को कठोर सजा दी जाये।
इस अवसर पर एबीवीपी गोरक्ष प्रान्त व महानगर के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर