विधानसभा कांगेस प्रत्याशी शरदेन्दु पांडेय सोमवार को करेंगें नामांकन दर्ज-
1 min readपनियरा से कांग्रेस प्रत्याशी शरदेन्दू पांडेय सोमवार को करेंगे नामांकन-
विधानसभा 319 पनियरा से कांग्रेस प्रत्याशी शरदेन्दु पांडेय सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
आपको बता दें 2022 चुनाव को लेकर सभी पार्टी के उम्मीदवार अब मैदान में है पनियरा में आगामी 3 मार्च को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है.
जिसको लेकर 4 फरवरी से नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा जिसको देखते हुए
कांग्रेस पार्टी के पनीयरा से प्रत्याशी बनाए गए शरदिंदु पांडेय सोमवार को अपने समर्थकों व पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय पर निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे ।
और रफ़्तार इंडिया न्यूज़-सम्वाददाता से बातचीत करते हुए पनियरा के जनता से अपील भी किया कि आगामी चुनाव में शरदेन्दु पांडेय को अपना बहुमूल्य वोट देकर कांगेश पार्टी के हाथों को मजबूती प्रदान करें-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-