आचार संहिता उलंघन करना पड़ा महंगा-बसपा प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज-
1 min read 
                आचार संहिता उलंघन करना पड़ा महंगा-बसपा प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज-*
*रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरुचरण प्रजापति-रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज/यूपी-
महराजगंज-पनियरा- चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने में विधानसभा क्षेत्र पनियरा के बसपा प्रत्याशी ओमप्रकाश चौरसिया के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है.
ओमप्रकाश चार पहिया वाहनों के साथ कस्बे में पहुंचे अपने कार्यकर्ताओं के साथ अधिक संख्या में पनियरा क़स्बे में पहुँचे हुए थे-
प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने बताया कि बसपा प्रत्याशी ने 40 वाहनों के साथ पनियरा कस्बे से होकर जलूस निकाला.
जिसके आधार पर बसपा प्रत्याशी सहित उनके समर्थकों के विरुद्ध धारा 188 धारा 3 एवं लोक प्रतिनिधित्व नियम की धारा 123 के तहत चार पहिया वाहनों के साथ कार्यकर्ताओं संग पहुंच कर चुनाव आचार संहिता का उलंघन करने पर अभियोग(मुक़दमा) पंजीकृत किया गया है। वहीं बसपा प्रत्याशी ओमप्रकाश चौरसिया का कहना है कि सत्ता पक्ष के दबाव में यह कार्रवाई की गई है। विरोधी पार्टियों के लोग बसपा की लोकप्रियता से घबरा गए हैं। बसपा जिलाध्यक्ष नारद राव ने कहा कि घोषित बसपा प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता उल्लंघन नहीं किया जा रहा था,जो भी गाड़ी उनके साथ रही,उसमें प्रत्याशी का स्टीकर नहीं लगा था। सत्ता के दबाव में कार्रवाई की गई है।
*रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-

 
                                 
                                 
                            