10 फरवरी को मतदान कराने के लिए पुलिस पार्टी को एसएसपी ने आवश्यक निर्देश देकर किया पुलिस लाइन से रवाना-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
10 फरवरी को मतदान कराने के लिए पुलिस पार्टी को एसएसपी ने आवश्यक निर्देश देकर किया पुलिस लाइन से रवाना-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
गोरखपुर। 2022 विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 10 फरवरी को प्रदेश के पश्चिमी छोर से प्रारंभ होगा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए दिए गए निर्देशों के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा गोरखपुर जनपद की पुलिस को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड से आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए चुनाव ड्यूटी हेतु रवाना करते हुए कहा कि चुनाव ड्यूटी हेतु जाने वाले अधिकारी व कर्मचारी चुनाव आयोग के दिए हुए निर्देशों का अनुपालन करते हुए अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए बिना किसी भेदभाव कि केवल अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपनी अपनी ड्यूटी लगाए हुए स्थानों पर कर्तव्य निष्ठा के साथ करेंगे जिससे जनपद का नाम रोशन हो सके ड्यूटी जाने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण महामारी से निजात व सुरक्षा हेतु सैनिटाइजर मास्क पानी का बोतल फर्स्ट एंड किट तथा आयुर्वेदिक इम्युनिटी बूस्टर उपलब्ध कराकर अधिकारियों और जवानों को 10 फरवरी को सकुशल मतदान कराने हेतु रवाना किया के साथ रवाना किया। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-