“भारतरत्न” सम्मानित भारतीय कोकिला ने मुंबई के हॉस्पिटल में अंतिम शांस-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-डेस्क दिल्ली
लता मंगेशकर (28 सितंबर 1929-6 फ़रवरी 2022) भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका थीं,जिनका छः दशकों का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पड़ा है।
भारत सरकार ने उन्हें”भारतरत्न”सम्मानित किया था।
इनकी मृत्यु कोविड से जुड़े जटिलतों से 6 फरवरी 2022 को मुम्बई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में हुई।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-डेस्क-समाचार
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से न सिर्फ देश में बल्कि पाकिस्तान में भी शोक की लहर है.हर कोई लता जी की याद में सोशल मीडिया पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे
पाकिस्तान के न्यूज वेबसाइट से लेकर टेलीविजन चैनल लता मंगेशकर के निधन की खबरों को चला रहे हैं.वहीं पाकिस्तान के संघीय सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने सोशल मीडिया पर जारी अपने ट्वीट में कहा कि लता जी ने दशकों तक दुनिया पर राज किया और उनकी आवाज का जादू दुनिया में बना रहेगा. उन्होंने कहा,उनके निधन से संगीत के एक युग का अंत हो गया है.92 वर्षीय लता मंगेशकर कई दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही थीं। उनके जाने से न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया गमगीन है.
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-डेस्क-समाचार-
चौधरी ने बीजिंग से उर्दू में एक शोक संदेश में ट्वीट करते हुए लिखा,लता मंगेशकर की मृत्यु संगीत में एक युग के अंत का प्रतीक है.लता ने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया और उनकी आवाज का जादू हमेशा जीवित रहेगा. वह वर्तमान में प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं.चौधरी ने कहा, जहां भी उर्दू बोली और समझी जाती है,वहां लता मंगेशकर को अलविदा कहने वालों की भीड़ होती है.
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-डेस्क-समाचार-