महराजगंज-नौतनवा में भाजपा गठबंधन से ऋषि त्रिपाठी को मिला टिकट-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-
महराजगंज-
महराजगंज:नौतनवा विधानसभा 316 से भाजपा गठबंधन ने अपना प्रत्याशी घोषित कर सब को चौका दिया है अब लगता है कि नौतनवा विधानसभा में त्रिकोणी मुकाबला देखने को मिल सकता है टिकट घोषित होने से पहले यह चर्चा थी कि निषाद पार्टी से अमनमणि त्रिपाठी वर्तमान विधायक को टिकट मिल सकता है लेकिन टिकट घोषणा के बाद सब कोई आश्चर्यचकित हो गया है सपा से कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह टिकट के दावेदार माने जा रहे हैं वही भाजपा गठबंधन से ऋषि त्रिपाठी को टिकट मिल गया है अब यह देखना होगा कि वर्तमान विधायक अमनमणि त्रिपाठी निर्धन लड़ते हैं या किसी पार्टी से उन्हें टिकट मिलता है समीकरण को देखा जाए तो लगता है इस बार नौतनवा विधानसभा में त्रिकोणी मुकाबला दिखाई दे रहा है
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-