पनियरा से कृष्णभान सिंह सैथवार को सपा ने दिया टिकट देखे महराजगंज का लिस्ट-
1 min read 
                रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
ब्यूरों-रिपोर्ट महराजगंज-
समाजवादी पार्टी ने महाराजगंज जिले में विधानसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है आपको बता दें लंबे समय से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक इस बात का इंतजार कर रहे थे की पार्टी से किसको टिकट मिलेगा वही इसके पहले कांग्रेश भाजपा और बसपा ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी थी.

 समाजवादी पार्टी ने महाराजगंज में पनियरा से कृष्ण भान सिंह सैंथवार को टिकट दिया है कृष्णभान सिंह सैंथवार को सपा का टिकट मिलते ही उनके समर्थको मैं खुशी की लहर है बता दे समाजवादी पार्टी ने महाराजगंज में नौतनवा से कौशल सिंह को तो वहीं सिसवा विधानसभा सीट से सुशील टेबरिवाल को उम्मीदवार बनाया है-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-

 
                                 
                                 
                            