नामांकन प्रक्रिया में छठे दिन बृहस्पतिवार तक 27प्रत्याशियों ने किया नामांकन-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरुचरण प्रजापति-महराजगंज-यूपी-
महराजगंज।नामांकन प्रक्रिया के छठें दिन बृहस्पतिवार को पांच विधानसभा सीटों के लिए 27 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान नामांकन स्थल पर नेताओं की चहलकदमी बरकार रही।
“पनियरा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी मदन मोहन वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को भाजपा प्रत्याशी के रूप में ज्ञानेंद्र सिंह, अपना समाज पार्टी से सुरेशचंद्र,विकासशील इंसान पार्टी से बृजेश तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रदीप,रामचंद्र,मौसमे आलम, रामप्रीत व प्रफुल्ल ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
फरेंदा विधानसभा के सहायक निर्वाचन अधिकारी वाचस्पति सिंह ने बताया कि फरेंदा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के डॉ. राजन यादव,जैली मजदूर तथा निर्दल प्रत्याशी के रूप में आशुतोष व सूर्यप्रकाश ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-