सरकार के एम्बुलेंस 24×7सेवा,दावा हुआ फ़ेल,मरीज को परिजन ने ठेले पर ले जाने के लिए हुए मजवूर-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
नहीं मिली एम्बुलेंस,बुजुर्ग महिला को ठेले पर लेकर दौड़ते रहे परिजन-
गोरखपुर-
जंगल कौड़िया स्वास्थ्य महकमे के बेहतर इंतजाम का दावा मंगलवार को एक बार फिर खोखला साबित होता दिखा।
जंगल कौड़िया क्षेत्र में एक वृद्धा के लिए 12 घंटे बाद भी 108 नंबर सेवा की एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी.
मजबूर परिजन ठेले पर वृद्धा को लेकर पीएचसी से सीएचसी तक दौड़ते रहे।
क्षेत्र के लक्ष्मीपुर टोला की रहने वाली बुजुर्ग भानमती (75 वर्षीय) को कई दिन से तेज बुखार था। सांस लेने में तकलीफ थी और चक्कर भी आ रहा था। भानमती के दो बेटे मजदूरी करते हैं। सोमवार को तबीयत बिगड़ी तो पड़ोसियों ने 108 नंबर पर फोन कर एम्बुलेंस के लिए गुजारिश की। 12 घंटे बीत जाने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो मंगलवार को परिजन बुजुर्ग महिला को ठेले पर लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) पर पहुंचे। वहां मौजूद डॉक्टर ने बताया कि अब इमरजेंसी सीएचसी में चलती है। परिजन भानमती को पीएचसी से ठेले पर ही लेकर सीएचसी पहुंचे। सीएचसी में कर्मचारियों ने कोविड और मलेरिया की जांच की। सीएचसी पर स्वास्थ्य कर्मियों ने तेज बुखार से पीड़ित भानमती को दवा देकर घर भेज दिया।
एम्बुलेंस सेवा में लापरवाही की यह पहली शिकायत है। इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी जाएगी। यह लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-