बुजुर्गों की सेवा करके मनाया गया ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि का जन्मदिन
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंजग-
खबर भी,असर भी-*
ब्यूरों रिपोर्ट-अनन्दगर-महराजगंज-
बुजुर्गों की सेवा करके मनाया गया ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि का जन्मदिन
आनन्दनगर:-
विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय के ज्येष्ठ पुत्र संतोष पांडेय का जन्मदिन स्थानीय युवाओं द्वारा सोमवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया ।संतोष पांडेय विकास क्षेत्र लक्ष्मीपुर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हैं।इस मौके पर गनेशपुर ग्रामसभा स्थित वृद्धाश्रम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आनंद नगर स्थित गणेश शुगर मिल निवासी उमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि संतोष पांडेय युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। अपना पूरा जीवन समाज को समर्पित करने में लगे रहते हैं। उनके व्यक्तित्व से हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा करने की प्रेरणा मिली है। ऐसे में स्थानीय युवाओं के साथ हम उनका जन्मदिन बेसहारा बुजुर्गों के बीच फल,मिठाई,खाद्यान्न एवं दवाई का वितरण करके मनाया गया।इस दौरान विशाल पांडेय,डिम्पल अग्रहरी,अनंत जायसवाल,पंकज मद्धेशिया,मनीष अग्रहरि,सुनील त्रिपाठी,सोन जायसवाल, सर्वदा मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-अनन्दगर/महराजगंज-