पुलिस चेकिंग में कांग्रेस प्रत्याशी के गाड़ी में मिला महत्मा गांधी जी का आत्मकथा
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़ संवाददाता
महाराजगंज। पनियरा से कांगेस प्रत्याशी शरदेंदु पाण्डेय की गाड़ी को चेक करते समय पुलीस को महत्मा गांधी का आत्मकथा वाला किताब मिला जिसके बाद क्षेत्र में चर्चाओं का विषय तेज़ है
अपको बता दे पुलीस अचार संहिता को ध्यान में रखकर लगातार वाहनों की चेकिंग अभियान चला रही है महाराजगंज के पनियरा में भी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमे आज तमाम गाड़ियों को चेक किया गया उसी क्रम में पनियरा से काग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शरदेंदु पाण्डेय की गाड़ी को भी पनियरा पुलीस ने मुजुरी में चेक किया गया जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी के गाड़ी में कोई भी अचार संहिता का उलंघन करने वाला समान नही मिला लास्ट में प्रत्याशी की गाड़ी से महात्मा गांधी जी के जीवन कथा वाला एक किताब मिला जिसे देखकर वहा मौजूद सभी लोग हैरान हो गए और काग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शरदेंदु पाण्डेय मुस्कुराते हुए दोबारा प्रचार में निकल गए