जोन के 514 हिस्ट्रीशीटर लापता,614 जेल में..
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
जोन के 514 हिस्ट्रीशीटर लापता,614 जेल में-
R.इंडिया न्यूज़ चैनल गोरखपुर:विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो,इसे लेकर पुलिस बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए हर रणनीति अपना रही है। जोन के सभी हिस्ट्रीशीटरों का पुलिस सत्यापन करा चुकी है। 8074 हिस्ट्रीशीटरों में से 614 को पुलिस जेल भेज चुकी है। 514 हिस्ट्रीशीटरों के विषय में न ही उनके स्वजन को खबर है और न ही उन्हें जानने वालों को।
अपने-अपने जिलों में मौजूद 5667 हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी पुलिस ने तेज कर दी है। वह स्वजन के माध्यम से उनकी गतिविधियों की जानकारी ले रही है।
R.इंडिया न्यूज़-गोरखपुर
लापता हिस्ट्रीशीटरों में सर्वाधिक संख्या 129 गोरखपुर की है। हालांकि गोरखपुर पुलिस हिस्ट्रीशीटरों को जेल भेजने में भी नंबर एक पर है। वह अभी तक 127 हिस्ट्रीशीटरों को जेल भेज चुकी है। जोन के 8074 हिस्ट्रीशीटरों में से 167 की मौत हो चुकी है। 1112 हिस्ट्रीशीटर अपने-अपने जिलों से बाहर हैं।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-