मनोज तिवारी ने किया महराजगंज में दौरा,भजपा विधायक बजरंग बहादुर को वोट करने का किया अपील-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
ब्यूरों-रिपोर्ट-महराजगंज-
महराजगंज।कोल्हुई बाजार में आयोजित जनसभा में पहुँचे मनोज तिवारी ने भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह के लिए वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में डबल इंजन की सरकार चल रही है-
मोदी,योगी की लहर चल रही है। भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि प्रदेश में हर हाल में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। प्रत्याशी जीत की तरफ अग्रसर है-मनोज तिवारी ने अन्य पर्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सपा,बसपा,काँग्रेस की तो ज़ब्त होगी ज़मानत.
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-