मतदान अधिकारी चुनाव ड्यूटी,देर से पहुंचे,पीठासीन अधिकारी ने जड़ा डप्पड़-
1 min read
रफ्तार इंडिया न्यूज़-बाराबंकी-
ब्यूरों-रिपोर्ट-बाराबंकी-
बाराबंकी-मतदान अधिकारी चुनाव ड्यूटी पर देर से पहुंचे तो नाराज पीठासीन अधिकारी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।इस पर मतदान अधिकारी ने ड्यूटी करने से इन्कार कर दिया। एसडीएम ने चुनाव बाद में कार्रवाई का आश्वासन दिया,जिसके बाद वह ड्यूटी पर रवाना हुआ।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में कुर्सी विधानसभा के मतदेय स्थल 124 साढ़ेमऊ के रवाना होने वाली पोलिंग पार्टी के पीठासीन अधिकारी रमेश कुमार सिंह व अन्य लोग पहुंच गए थे।
मतदान अधिकारी द्वितीय देशराज (प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर में शिक्षामित्र) विलंब से पहुंचे। रमेश के पूछने पर देशराज ने जाम को देरी का कारण बताया।आरोप है कि रमेश ने देशराज को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद देशराज ने ड्यूटी पर यह जानकारी शेयर किया।
सेक्टर मजिस्ट्रेट डा.आलोक कुमार ने मामले की जानकारी एसडीएम फतेहपुर को दी। पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत एसडीएम से की। एसडीएम ने चुनाव बाद कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामले में कार्यवाइ करने का आश्वासन दिया-
वहीं हमारे संवाददाता से बात करते सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि विवाद हुआ था नियमानुसार कार्रवाई के लिए कहा गया है।
मामले में पूरी जानकारी लेने के बाद उचित क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-यूपी-