गोरखपुर में मायावती के मंच से ओम प्रकाश चौरसिया ने दहाड़ा-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनीयरा-महराजगंज-
रिपोर्ट-संजय गुप्ता-महराजगंज-
गोरखपुर में मायावती के मंच से ओम प्रकाश चौरसिया ने दहाड़ा-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
पनियरा से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार ओम प्रकाश चौरसिया ने गोरखपुर में मायावती के मंच से दहाड़ लगाई आपको बता दें 26 फरवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करने आई जिसमें विधान सभा पनियरा से उम्मीदवार ओम प्रकाश चौरसिया भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और उन्होंने मायावती के मंच से सभा को संबोधित किया संबोधन के दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला ओम प्रकाश चौरसिया ने भाषण के दौरान पनियरा की दशकों से उत्पन्न समस्याओं को उजागर किया एवं पनियारा में विकास की बात को लेकर शिक्षा सुरक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार की बात की और कहा कि अगर जनता उन्हें अवसर देती है तो पनियरा में विकास का नया आयाम देखने को मिलेगा बताते चलें ओम प्रकाश चौरसिया विधानसभा पनियरा में युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय नेता है जो लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर अन्य प्रत्याशीयों के होश उड़ा दिए-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-