कांग्रेस प्रत्याशी शरदेंदु पाण्डेय को मिला ब्राम्हणों का समर्थन
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़ महाराजगंज
विधान सभा पनियरा से कांग्रेस प्रत्याशी शरदिंदु पांडे को विधानसभा पनियारा में ब्राह्मण वर्ग ने अपना समर्थन दिया है दिया है बता दे शरदिंदु पांडे विधानसभा पनियारा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं शरदिंदु पांडे विधानसभा पनियरा में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और विधानसभा में एक बड़ा जनाधार बना चुके हैं जिसको देखते हुए ब्राह्मण वर्ग ने शरदिंदु पांडे को विधानसभा पनियरा में अपना नेता मान लिया है और उन्हें अपना समर्थन दिया है शरदिंदु पांडे ब्राह्मण वर्ग के समर्थन मिलने से पूरे विधानसभा के लोगों को आभार व्यक्त किया है