लोक अदालत जागरूकता वैन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर किये रवाना-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्यूरों रिपोर्ट-गोरखपुर-सुशील कुमार-
लोक अदालत जागरूकता वैन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर किये रवाना-
गोरखपुर।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निदेर्शानुसार दिनांक-12.03.2022 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराये जाने के उद्देश्य से लोक अदालत का व्यापक स्तर पर ग्रामीण अंचलों में प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य प्रचार के माध्यम से आम जनमानस अपने वादो का उक्त लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कर, लाभान्वित हो सके जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर के तत्वाधान में जागरूकता बैन को जिला जज तेज प्रताप तिवारी द्वारा दीवानी न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिससे अधिक से अधिक राष्ट्रीय लोक अदालत में आम जनमानस भाग लेकर अपनी समस्याओं का समाधान करा कर लाभान्वित हो सके राष्ट्रीय लोक अदालत ग्राम न्यायालय बांसगांव चौरी चौरा कैम्पियरगंज गोला सहित समस्त तहसीलों में भी आयोजित कर वैवाहिक,सिविल,पेंशन और अन्य सेवा संबंधी मामले रेलवे मुआवजा,श्रम विवाद,भूमि अधिग्रहण, मनरेगा बिजली और पानी से जुड़े मामले,आपदा मुआवजा बैंक लोन सुलह समझौते के आधार पर छोटे-मोटे विवादों जैसे मामलों का निस्तारण किया जायेगा। इस दौरान देवेंद्र प्रताप सिंह सिविल जज सीनियर डिविजन/सचिव विविध सेवा प्राधिकरण गोरखपुर जयप्रकाश अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत गोरखपुर तेज प्रताप तिवारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर व नयाधिश राहुल सिंह सहित अन्य न्यायाधीशगण मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-