तेज़ रफ़्तार की कार ने माशुम को रौंदा,हुई दर्दनाक मौत,
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-यूपी-
पिपराइच थाना क्षेत्र में कार ने मासूम को रौंदा,हुई दर्दनाक मौत,ग्रामीणों ने किया सड़क जाम-
गोरखपुर-पिपराइच थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल धूसड़ धोधड़ा टोले में शनिवार की सुबह दरवाजे के बाहर खेल रहे 3 वर्षीय मासूम को तेज रफ्तार कार UP 53- EC 2631 ने रौंद दिया। मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। नाराज ग्रामीणों ने आरोपित चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुबह गोरखपुर-पिपराइच मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। इसके बाद सीओ चौरी चौरा डॉ अखिलानंद उपाध्याय के अलावा पिपराइच व झंगहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस परिजनों को समझाकर जाम हटवाने का प्रयास किया।
जंगल धूसड़ निवासी सोनू गुप्ता मजदूरी करता है। शनिवार की सुबह उसका 3 वर्षीय बेटा रवि किशन दरवाजे के बाहर सड़क किनारे खेल रहा था। तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद कार छोड़कर फरार हो गया। पिता सोनू ने बताया कि कार चालक गांव का ही एक प्रॉपर्टी डीलर है। गलती से उसने ब्रेक की जगह एक्सीलरेटर दबा दिया। कार की गति अचानक तेज हो गई और गाड़ी अनियंत्रित हो गई। परिजन घायल बच्चे को लेकर बाइक से बीआरडी मेडिकल कालेज गए,जहां डाक्टरों नें बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
उधर,नाराज परिजन व ग्रामीणों ने आरोपित चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंगल स्थिति पुलिस पिकेट के पास पिपराइच-गोरखपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। रविकिशन माता-पिता का इकलौती संतान था। मौत के बाद उसकी मां इंदू रो-रोकर अचेत हो जा रही है। स्थानीय पुलिस कार को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। दोपहर बाद तक जाम खत्म नहीं हुआ था।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-