चोरों के हौसले बुलंद, एक ही गांव में तीन घरों में ताबड़तोड़ चोरी-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्यूरों रिपोर्ट-गोरखपुर-
गगहा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर में एक ही रात में तीन घरों में चोरी-
गोरखपुर-/गगहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गिरधरपुर में शुक्रवार रात चोरों ने 3 घरों में घुसकर सोने-चांदी के जेवर कपड़े एवं 20 हजार की नकदी समेत लगभग तीन लाख रुपए की चोरी की है। शनिवार को तीनों पीड़ितों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच में जुटी है।
गिरधरपुर निवासी बालकिशुन मौर्य के घर के एक कमरे के खिड़की का ग्रील निकालकर दो अटैची उठा ले गए। अटैची में रखा दो सोने का माला मंगल सूत्र कान की बाली,अंगूठी,चांदी का पायल 15 हजार नकदी कपड़ा आदि चोरी कर ली। रामसेवक यादव के घर के बगल में बने शौचालय के छत से होते हुए मकान में घुसकर एक बाक्स उठा ले गए। जिसमें सोने-चांदी के जेवर के अलावा कपड़े रखे हुए थे। राकेश यादव के छत से होकर नीचे सीढ़ी के रास्ते उतरकर एक कमरे में रखा एक बाक्स उठा ले गए जिसमें पांच हजार रुपए नकदी एवं कपड़े थे। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है-
रफ़्तार इंडिया न्यूजगगहा गोरखपुर-