सकुशल चुनाव संपन्न कराने पर एसएसपी ने अधिकारियों व पुलिस को किया सम्मानित-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
सकुशल चुनाव संपन्न कराने पर एसएसपी ने अधिकारियों व पुलिसजनों को किया सम्मानित-
गोरखपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा विधान सभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उपलक्ष्य में जनपदीय पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए पुलिस लाइन गोरखपुर में सम्मान समारोह-
का आयोजन किया गया,जिसमें सभी पुलिस अधीक्षकगण,सभी थानो के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष चुनाव सेल प्रभारी एवं चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने वाली टीम के सदस्यगण सम्मिलित हुए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा विधान सभा चुनाव में अपने अपने कर्तव्यो का प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा कुशलतापूर्वक निर्वहन करने हेतु सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर चुनाव सेल के कर्मचारियों द्वारा केक काट कर हर्ष व्यक्त किया गया । ज्ञात हो कि गोरखपुर में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत गोरखपुर विधानसभा में लगभग 30 हजार पैरामिलिट्री व पुलिस बल के जवान आये थे एवं उनको यहाँ पर ठहरने से लेकर यातायात व्यवस्था एवं मतदान केन्द्रो पर उनको किसी प्रकार की समस्या न झेलनी पड़े इसके लिए गोरखपुर पुलिसकर्मियों द्वारा अपने सहकर्मियों की सहायता हेतु हर सम्भव प्रयास एवं उनके समस्या के निराकरण हेतु तत्परता दिखाई गई साथ ही साथ मतदान केन्द्रो पर मतदाताओ को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु गोरखपुर पुलिस द्वारा उनकी समस्याओ को सुनकर उनकी मदद की गयी एवं बिना किसी घटना व शिकायत के पूर्ण सुरक्षा का ध्यान रखते हुए चुनाव सम्पन्न कराया गया साथ ही साथ यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से संचालित की गई एवं जिन सभ्रान्त नागरिकों ने इस चुनाव के दौरान पुलिस का सहयोग किया उनको भी धन्यवाद कहा गया एवं आगामी दिनों में प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा उनसे वार्ता कर व्यक्तिगत रूप से उन्हे प्रशस्ति पत्र दिये जाएंगे ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा इसी प्रकार भविष्य में आने वाली चुनौतियों एवं कार्यों को गोरखपुर पुलिस द्वारा तन्मयता एवं लगनशीलता से करने हेतु प्रेरित किया गया ।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-