उधार पैसा मांगने गए युवक को दबंगो ने जमकर पीटा-
1 min read
बकाया पैसा मांगने पर युवक को दबंगों ने जमकर पिटाई की-
महराजगंज-परतावल-
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के पिपरपाती टोला सेमरहना में बकाया पैसा मांगने गए युवक की पिटाई कुछ लोगों ने कर दी।जिससे उसे गंभीर चोटें आई है।
आपको बतातें चलें कि पिपरपाती टोला सेमरहना निवासी रियाजुददीन ने गांव के एक युवक को पैसा दिया था। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि गांव के पुलिया के पास बैठे व्यक्ति से अपना पैसा मांगने लगा,इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो जाने के बाद मारपीट हो गई।
जिसमें रियाजुददीन को चोट गंभीर चोटें लगी.उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले जाया गया।जहाँ ईलाज शरू गया वहीं जब रफ्तार इंडिया न्यूज़ सम्वाददाता को जानकारी मिली तो डॉक्टर से बात करने पर बताया गया कि शरीर के कुछ हिस्से में गंभीर चोटें लगी हैं इलाज़ किया जा रहा है-
इस मामले में एसओ आनंद कुमार गुप्ता से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-परतावल-श्यामदेऊरवा-