चुनावी ड्यूटी में गए चौकीदार का अभी तक पता नहीं-
1 min read
छठे चरण का मतदान कराने के लिए गए चौकीदार संजय विश्वकर्मा घर नहीं लौटे-
बीते 2 मार्च को गोरखपुर चुनाव ड्यूटी में गए हुए थे काफी परिवार वालों की खोजबीन के बाद भी ना मिलने पर पत्नी प्रियंका देवी ने लिखित तहरीर पुलिस को दी है.
चौकीदार संजय विश्वकर्मा की फ़ाइल फ़ोटो.
पीड़िता ने बताया कि उनके पति संजय विश्वकर्मा वन विभाग बांकी रेंज कार्यालय में चौकीदार पद पर कार्यरत हैं.
उन्हें चुनावी ड्यूटी के लिए थाना गगहा क्षेत्र के बाँसुडीहा गांव मैं ड्यूटी लगाई गई थी.जहां अन्य साथियों के द्वारा बताया गया कि तकरीबन दिन में 2:00 बजे उनकी तबीयत खराब हुई थी और वह दवा लेने के लिए मार्केट में डॉक्टर के वहां दवा लेने गए थे.उसके बाद से वह लौटे ही नही.देर रात हो जाने के बाद भी ड्यूटी से घर पर भी नहीं लौटे इस मामले में पीड़िता पत्नी ने कई बार उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था-
कल रविवार को पीड़िता पत्नी द्वारा लिखित शिकायत देकर खोजबीन करने की वन विभाग पुलिस से गुहार लगाई है-
वहीं इस मामले में रेंजर पनियरा जगदम्बा पाठक से पूछे जाने पर हमारे संवाददाता को बताया कि उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है विभाग द्वारा जाँच पड़ताल जारी है-सूचना मिलने पर परिजन को सूचित कर दिया जाएगा-
रफ्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-