चुनावी ड्यूटी पर गए चौकीदार का बेलीपार में मिला शव-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
छठे चरण का मतदान कराने के लिए गए चौकीदार संजय विश्वकर्मा घर नहीं लौटे-
बीते 2 मार्च को गोरखपुर चुनाव ड्यूटी में गए हुए थे काफी परिवार वालों की खोजबीन के बाद भी ना मिलने पर पत्नी प्रियंका देवी ने लिखित तहरीर पुलिस को दी थी.
चौकीदार संजय विश्वकर्मा की फ़ाइल फ़ोटो-
पीड़िता ने बताया कि उनके पति संजय विश्वकर्मा वन विभाग बांकी रेंज कार्यालय में चौकीदार पद पर कार्यरत हैं.
उन्हें चुनावी ड्यूटी के लिए थाना गगहा क्षेत्र के बाँसुडीहा गांव मैं ड्यूटी लगाई गई थी.जहां अन्य साथी कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि तकरीबन दिन में 2:00 बजे उनकी तबीयत खराब होने पर वह दवा लेने बाहर गए थे.और काफी देर बीत जाने के बाद भी वह वापस ड्यूटी पर ही नही आए और न ही घर पर ही गए थे- इस पूरे घटना में पीड़िता पत्नी ने दो दिन बीत जाने के बाद हत्या की आसंका जताई थी-
उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था-
बीते रविवार को पीड़िता पत्नी द्वारा लिखित शिकायत देकर खोजबीन करने की वन विभाग पुलिस से गुहार लगाई है-
बेलीपार थाने के एसओ दिलीप पांडेय से जब मोबाइल पर बात की गयी तो उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नही है । परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है । परिजन के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थित स्पष्ठ होगी । मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
वहीं इस मामले में रेंजर पनियरा जगदम्बा पाठक से पूछे जाने पर हमारे संवाददाता को बताया कि उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है विभाग द्वारा जाँच पड़ताल जारी है-सूचना मिलने पर परिजन को सूचित कर दिया जाएगा-
आख़िर सोमवार को सूचना मिला की बेलीपार में अज्ञात शव मिला है जब शव का पहचान परिजनों द्वारा किया गया तो वह संजय विश्वकर्मा का ही था-
वही इस मामले में एसओ बेलीपार से दुरभाष के माध्यम दिलीप पांडेय से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सूचना मिला कि एक अज्ञात शव की सूचना पुलिस को मिली घटना पर पहुँचकर जांच पड़ताल करने के बाद पनियरा पुलिस को सूचना दिया गया-
दिलीप पांडेय ने बताया मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नही दिख रहा है परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है ।परिजन के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थित स्पष्ठ होगा कि चोट लगा है या नही!
ख़बर लिखे जाने तक परिजनों के पहुँचने के बाद मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
रफ्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-