सातवें चरण के चुनाव में भीषण मारपीट,दर्जनों राउंड चली गोलियां-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-जौनपुर-
जौनपुर में वोटिंग खत्म होेने के बाद सोमवार की देर शाम बवाल हो गया।
जदयू से मैदान में उतरे बाहुबली नेता पूर्व सांसद धनंजय सिंह और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी के समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई। बताया जाता है कि दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलियां भी चलीं। काफी तोड़फोड़ और पथराव भी हुआ। इससे काफी देर तक अफरातफरी मची रही। घटना रीठी बाजार में हुई।
गोली लगने से संदीप यादव नामक एक युवक जख्मी हो गया है। उसके पैर में गोली लगी है। पथराव में कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है। भीड़ ने कुछ गुमटियां भी पलट दी और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया है।
बताया जा रहा है दिन में बूथ पर हल्की फुल्की झड़प के बाद शाम को रीठी बाजार में सपा के सैकड़ों समर्थक व जदयू के समर्थकों में विवाद हो गया। इस दौरान गोली चलने लगी। एक गोली रीठी बाजार निवासी संदीप यादव पैर में लगी।
सूचना पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस वालों को देखने के बाद दोनों पक्ष फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया था।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-जौनपुर-