पूनम फाउंडेशन नारी ग़ौरव सम्मान,नारी रत्न अवार्ड समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़-सूरतगढ़/दिल्ली-
ब्यूरों-रिपोर्ट-पूनम प्रजापति-सूरतगढ़-
टीम पूनम फाउंडेशन नारी ग़ौरव सम्मान और नारी रत्न अवार्ड समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित-
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी बधाई-
केंद्रीय बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रम में हुए शामिल-
सूरतगढ़/जयपुर/दिल्ली-
पिछ्ले कई सालों से निशुल्क शिक्षा अभियान,पर्यावरण संरक्षण,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान,जन जागरूकता कार्यक्रम मज़दूर परिवार को आर्थिक सहयोग,कोरोना काल में मानवता भलाई कार्य करने हेतु दुर्गापुरा जयपुर में आयोजित डॉ आंबेडकर उत्थान परिषद जयपुर के कार्यक्रम नारी ग़ौरव सम्मान-2022 में मुख्य अतिथि खाद्य सुरक्षा एवम नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास राजस्थान सरकार द्वारा पूनम फाउंडेशन के पच्चीस कार्यकर्त्ता सम्मानित हुए। इसके लिए समिती के कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र जलुथरिया ने बताया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बधाई संदेश भेजा जिसे पढ़कर सभी को बधाई दी। उसके बाद डॉ पूनम प्रजापति भारतीय, शीतल कुमारी,मधु पंवार,हेमलता कांसोटिया,संजू रानी पांच सदस्य को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम हाऊस में बधाई दी और फाऊंडेशन के कार्यों की सराहना की। डॉ आंबेडकर उत्थान परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। टीम पूनम फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष रामकरण पूनम प्रजापति,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं परमिंदर कौर कटारिया,रानी विजेंदर जीनागल,पूजा प्रजापति,नौरतना,सुशीला राजीव कुमार प्रजापति,मधुबाला,नेहा पंवार जूडो व कबड्डी खिलाड़ी निशा वर्मा,रेखा वर्मा,विमला देवी नायक,अंशु प्रजापति,वन्दना प्रजापति,सुमन मनफूल देवर्थ,वरिष्ठ अध्यापिका सुनीता चोधरी,प्रमिला प्रजापति,नीलम प्रजापति,शीतल,संजू रानी, संतोष मंगलाव सहित संस्था द्वारा एक सौ इक्कीस महिलाएं सम्मानित हुई। महिलाओ को प्रशस्ति पत्र,गोल्ड मैडल और दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया। दिल्ली में फिक्की फेडरेशन द्वारा टेक्नोलोजी में महिलाओ की पचास प्रतिशत भागीदारी मे मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमति स्मृति ईरानी ने फाऊंडेशन की सदस्य सुनीता चौधरी,सुशीला राजीव कुमार प्रजापति,बहादुर राम, रामकरण पूनम प्रजापति,रानी विजेंदर जीनागल से शिष्टाचार भेंट की और उन्हे बताया राजस्थान के श्री गंगानगर की ग्राम पंचायत भगवानसर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रमिदर कौर को और हनुमानगढ़ की ग्राम पंचायत अमरपुरा थेड़ी बी की कार्यकर्त्ता रानी विजेंदर जीनागल को माता यशोदा पुरस्कार प्राप्त हुआ है उन्होंने उन्हे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और ग्राम पंचायत सरपंच को बधाई दी। बाल नारी जागृति मंच देल्ही द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नारी रत्न अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का संयोजन मुकेश कुमार भोगल ने क़िया मुख्य अतिथि प्रीति राव सामाजिक कार्यकर्ता थी। कार्यक्रम में हिन्दी और हरियाणवी कलाकारों ने समा बांधा। पूनम फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रफ्तार इंडिया न्यूज-सूरतगढ़-