धूर्त कोटेदार पर ग्रामीणों ने लगाया राशन घटतौली करने का गंभीर आरोप-
1 min readकोटेदार पर घटतौली करने का गंभीर आरोप-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-श्यामदेउरवा/परतावल-
ब्यूरो-रिपोर्ट-महराजगंज-
श्यामदेउरवा/परतवाल-आपको बताते चलें कि स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत बैरियां के कोटेदार पर ग्रामीणों ने कम राशन देने का आरोप लगाया है।
कार्ड धारकों का कहना है कि मानक के अनुरूप राशन का वितरण नहीं किया जाता है। कोटेदार 35 किलो की जगह 30 किलो ही राशन मनमानी ढंग से देता है। 20 किलो के जगह 18 किलो राशन देता है। कम तौल का विरोध करने पर कोटेदार द्वारा अपनी ऊंची पहुँच को बताते हुए मारपीट पर अमादा हो जाता है।
कोटेदार पर राशन कार्ड में नाम बढ़वाने के नाम पर धन उगाही करने का भी आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। कार्डधारकों द्वारा रफ्तार इंडिया न्यूज़ संवाददाता से बताया कि कोटेदार की मनमानी की शिकायत कई बार उच्चाधिकारियो
से की गई,लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नही
गांव के खुसनैन,बबिता,मीला का कहना है कि कोटेदार की ओर से कार्ड धारकों को 25 किलो की जगह 22 किलो ही राशन दिया जाता है। विरोध करने पर कोटेदार अभद्रता पर अमादा हो जाता है।इसके अलावा राशन कार्ड में नाम बढ़ाने के लिए कार्ड धारकों से रूपये लिया जाता है। जिसकी शिकायत दर्जनों बार की गई लेकिन शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की ग्रामीण गुफ्तार ने बताया कि दो वर्षों से राशन कार्ड के लिए कोटेदार का चक्कर लगा रहा हूं लेकिन अभी तक राशनकार्ड नहीं
बना गुफ्तार के अलावा परिवार में उर्मिला, रमेश, आकाश, सूरज, इन्दल, भी है लेकिन किसी को भी राशन नहीं मिलता है। गांव की अन्तोदय लाभार्थी सुभावती ने बताया कि हर महीने 35 किलो के जगह 30 किलो राशन ही मिलता है। दो वर्ष पूर्व ग्रामीणों की शिकायत पर कोटेदार को सस्पेंड तो किया गया लेकिन कुछ ही दिनों बाद विभाग में सेटींग कर वह फिर से बहाल हो गया और पहले से भी ज्यादा घटतौली शुरू कर दिया। कोटेदार की दबंगई इतनी है कि जो भी उसकी शिकायत करते है उनका राशन कार्ड ही कटवा देता है। पहले भी गांव के रामसवारें,चन्द्रिका,बहीर,अमेरिकन,ओंकार,शीतल आदि लोगो ने शिकायत की थी शिकायत के बाद कोटेदार ने राशन कार्ड से नाम हटवा दिया।
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि ऐसे धूर्त घटतौली करने वाले राशन माफियाओं कर शिकंजा कसा जाता है या योगी राज में राशन माफियाओं के चोरी करने का शिलशिला जारी रहता है-
रफ्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-