फर्टिलाइजर में नौकरी देने वाले जालसाजों को पुलिस ने दबोचा-
1 min read*ब्रेकिंग न्यूज-रफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
SOG टीम और सदर कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा…
रफ्तार इंडिया न्यूज-गोरखपुर-
गोरखपुर खाद कारखाना में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज बेरोजगारों से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया-
एसओजी ने सदर कोतवाली पुलिस के सहयोग से ठगी करने वाले गिरोह के कार्यालय पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है-
।
कार्यालय से 90 गेट पास,दो लैपटाप,प्रिंटर,नोमिनेशन फार्म, 98 आईकार्ड,शैक्षिक प्रमाण पत्र समेत अन्य समान बरामद किया है।एवं तीनों जालसाजों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। इसका खुलासा शनिवार को एसपी डॉ.श्रीपति मिश्र ने पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित प्रेसवार्ता में किया।
उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने फोन कर हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड फर्टिलाइजर कंपनी गोरखपुर में नियुक्ति के बारे में जानकारी दी। जालसाज एक हजार रुपये लेकर फर्टिलाइजर में नौकरी दिलाने के लिए फार्म भरवा रहे थे। इसकी जांच एसओजी को दी गई। एसओजी ने शनिवार को आईटीआई के समीप सोंदा के पास एक मकान में छापेमारी किया।
जहां से तीन लोगों को पकड़ा। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम राहुल यादव पुत्र शुभनारायण यादव निवासी बड़का गॉव थाना बरहज,शुभनारायण यादव पुत्र सदानन्द यादव निवासी बड़का गॉव थाना बरहज,कृष्णा यादव पुत्र रामनवल यादव निवासी फुलवरिया थाना भलुअनी जिला देवरिया बताया। जालसाजों के पास से हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड फर्टिलाइजर कम्पनी गोरखपुर के 90 गेट पास,1लैपटॉप,1 प्रिन्टर,नामिनेशन फार्म 20,98 विभिन्न व्यक्तियों के पहचान पत्र,98 शैक्षिक प्रमाण पत्र,96नौकरी के नाम पर भरा हुआ फार्म,4छोटे और बड़े रजिस्टर बरामद हुआ। पूछताछ में जालसाजों ने बताया कि फर्टिलाइजर कम्पनी गोरखपुर में नौकरी देने के नाम पर लोगों को अपने झांसे में लेते हुए उनके शैक्षिक प्रमाण पत्र,पहचान पत्र लेकर उनसे फार्म भरवा लिया जाता था। उनको विश्वास में लेने के लिए फर्जी गेट पास और आईडी कार्ड बनाकर दिया जाता था। उन लोगों को अलग-अलग तिथियों में उनकी भर्ती के बारे में जानकारी देकर उनसे मोटी रकम वसूला जाता था। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी अनिल कुमार यादव,दरोगा गोपाल प्रसाद,शादिक परवेज,सदर कोतवाली के दरोगा महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी,हेड कांस्टेबल योगेन्द्र कुमार,शशिकान्त राय,धन्नजय श्रीवास्तव,कांस्टेबल मेराज खां,सुदामा यादव,दिव्यशंकर राय समेत अन्य मौजूद रहे।
रफ्तार इंडिया न्यूज-गोरखपुर-