हमारे पिता-ज्ञानेंद्र सिंह पनियरा विधायक की जीत नही-पनियरा की समस्त जनता की जीत है-निर्भर सिंह-
1 min read
रफ्तार इंडिया न्यूज-पनियरा-महराजगंज-
रिपोर्ट जर्नलिस्ट-गुरुचरण प्रजापति-महराजगंज-
पनियरा विधानसभा क्षेत्र से पुनः विधायक चुनाव जीतने के पश्चात् विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के पुत्र युवा नेता प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह हर ग्रामसभा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होते हुए कह रहे हैं जनता से जो लगातार प्रेम मिल रहा इसके लिए आभार है.
और मेरी जीत नही सिर्फ़ वरन पनियरा के समस्त जनता की जीत है-
उन्होंने ने आज-रविवार को ग्रामसभा बभनौली बुजुर्ग में यज्ञ कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए फीता काटकर शुभारंभ किया एवं जनता को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही साथ ही साथ कहा ही हम आपके लिए 24*7 उपलब्ध रहेंगे कोई दिक्कत परेशानी हो तो हमे याद कीजिए।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-