महराजगंज-मा ने अपने दो मासूम बच्चों को खिलाई विषाक्त पदार्थ-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
ब्यूरों रिपोर्ट-गणेश कुमार-
महराजगंज में एक गांव की आपने दो मासूम बच्चे को मा ने खिलाई विषाक्त पदार्थ-
महराजगंज-घर में अनबन हो जाने के कारण महिला ने अपने दो मासूम बच्चों को विषाक्त पदार्थ खिला दी हालत बिगड़ते देख परिजनों ने समय रहते तत्काल जिला अस्पताल महराजगंज में भर्ती कराया वही डॉक्टरों ने मामले को प्रमुखता से लेते हुए तत्काल इलाज करना चालू कर दिया जिससे दोनों बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार होने की बात बताई जा रही है.
इस पूरे मामले में सदर कोतवाली को मोमो वेज प्वाइजिंग की सूचना दे दी गई है.
कोतवाली पुलिस को इस पूरे मामले में किसी भी तरह का कोई शिकायती पत्र दर्ज नहीं कराया गया है जिससे कोतवाली पुलिस द्वारा अभी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं किया गया है.महिला का पति कुछ दिन पहले हैदराबाद कमाने चला गया है.बीते शनिवार को घर पर कुछ रिश्तेदार आए हुए थे रिश्तेदारों से बात करते हुए महिला ने किसी बात पर गुस्सा होकर अपने दोनों बच्चों पर गुस्सा उतारते हुए मारते-पीटते घर के अंदर ले गई.और महिला ने दोनों बच्चों को जहरीले पदार्थ खिलाकर उसके बोतल को व्हाट्सएप के माध्यम से अपने पति को हैदराबाद भेज दी.पति ने व्हाट्सएप देख बदहवास हो उठा और आनन-फानन में उसने घर के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी.परिजनों दोनों बच्चों को जिला अस्पताल में तत्काल बच्चे को ले जाकर इलाज कराने लगे 24 घंटे बीत जाने के बाद डॉक्टरों ने बच्चों की हालत अच्छी बताई है.
वह इस समय खतरे से बाहर हैं डॉक्टरों का कहना है कि समय रहते अगर स्पताल नहीं लाया जाता तो बच्चों की जान चली जाती।
इस पूरे मामले में कोतवाल रवि कुमार राय से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी तक कोई इस मामले में शिकायत पत्र नहीं मिला है शिकायत पत्र अगर मिलती है तो जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जाएगी
रफ्तार इंडिया न्यूज़ महराजगंज यूपी-