तकरीबन.एक करोड़ के चरस के साथ अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
ब्यूरों समाचार-महराजगंज-
महराजगंज जनपद के थाना श्यामदेउरवा में थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी पर क्षत्रिय बाबा मंदिर के पास रविवार रात में पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने 20.500 किग्रा चरस बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। बरामद चरस की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ बताई जा रही है।
<img
सोमवार को कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने मामले का पर्दाफाश करते हुए कहा कि आरोपी बेचू निवासी ग्राम रामपुरवा थाना कोठीभार जनपद महराजगंज, संजीव कुमार निवासी ग्राम गौरा निपनिया थाना कोठीभार जनपद महराजगंज गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।
यह दोनों चरस लेकर मोटरसाइकिल से औरैया जा रहे थे। बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ रुपये है। दोनों के पास से बरामद बैग की तलाशी ली गई,तो बेचू के पास से 9 किलोग्राम चरस तथा संजीव के पास से 11.500 किलोग्राम चरस बरामद हुआ।
दोनों ने बताया कि नेपाल के बरघाट से सस्ते दामों पर चरस खरीदकर कानपुर,दिल्ली व उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में ले जाकर महंगे दामों पर बेचते जाता था। दोनों आरोपी के पास से चरस के अलावा तीन मोबाइल,दो एटीएम,एक आधार कार्ड,एक निर्वाचन कार्ड,एक पैन कार्ड,एक मोटरसाईकिल बरामद हुआ है।